विद्युत फेडरेशन व इंटक को मजबूत करने होंगे हरसंभव प्रयास, पदाधिकारियों ने दिया एकजुटता का संदेश

मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश डीपी पाठक व वरिष्ठजनों का स्वागत एवं मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के जबलपुर स्थित सभी साथियों का मिलन तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने के कार्यक्रम का आयोजन इंडियन काफी हाउस में किया गया ।

मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के पदाधिकारियों, सदस्यों की भव्य बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें इंटक के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश डीपी पाठक, सीताराम कुरचानिया, यूके पाठक, योगाचार्य अवनीश तिवारी, श्याम मोहन वर्मा, आरएस परिहार, केदारनाथ अग्निहोत्री, उमाशंकर दुबे, रंजीत, एसके पचौरी ने अपने-अपने उद्बोधन में विद्युत फेडरेशन एवं इंटक को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने एकजुट होकर हरसंभव प्रयास करने का निर्णय लिया। सभी ने कहा कि विद्युत फेडरेशन और इंटक संगठन मजबूत और सक्रिय होगा तो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता पर होने लगेगा। 

कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश दुबे ने किया। अतिथियों का स्वागत विजय नगर संभाग की ओर से आयोजक दिलीप पाठक, मनोज पाठक, अनूप वर्मा, बसंत मिश्रा, मोहन श्रीवास,  साहित्यकार विजय तिवारी, विमल महापात्रा, सुरेंद्र तिवारी, विनय पाठक, बृज विश्वकर्मा, दयाशंकर शुक्ल, दिलीप विश्वकर्मा, दयाशंकर द्विवेदी, निजामुद्दीन खान, दीपक मैने सहित सभी ने फेडरेशन के साथियों ने किया।

स्वागत कार्यक्रम के बाद फेडरेशन के प्रांतीय सचिव स्वर्गीय एसपी मिश्रा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय एनपी पाठक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनों नेताओं के निधन को सभी ने अपूर्णीय क्षति बताया। इसके बाद सभी ने दो मिनट की मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।