लोक निर्माण विभाग में पहली बार उपयंत्रियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

लोक निर्माण विभाग जबलपुर परिक्षेत्र जबलपुर द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को विभाग में चयनित नवनियुक्त उपयंत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुख्य अभियंता एससी वर्मा द्वारा बिटुमिन के कार्यों के साथ साथ शासकीय सेवकों की समाज के प्रति भूमिका, उनके आचार एवं व्यवहार जैसी अन्य महत्त्वपूर्ण बातों से उद्बोधित किया गया।

मार्ग निर्माण संबंधी एवं दूसरे दिन सामग्री परीक्षण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, सभी उपयंत्रियों को मार्ग निर्माण के विभिन्न तकनीकी विषयों जैसे मार्ग के पूर्व सर्वेक्षण, मार्गों के प्राक्कलन तैयार करना, मार्ग में सीआर एम, डब्लू एम एम, पुलियों के कार्य इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण मुख्य अभियंता कार्यालय में मुख्य अभियंता एससी वर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। अधीक्षण यंत्री (प्र) डीके शारीवान, अधीक्षण यंत्री मंडल जबलपुर गोपाल गुप्ता, सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती गोमती तेकाम की प्रशिक्षण में विशेष भूमिका रही।

प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के किसी भी परिक्षेत्र के अंतर्गत पहली बार आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण से शासकीय एवं विभागीय कार्यों में गुणवत्ता आयेगी, मुख्य अभियंता एससी वर्मा द्वारा भविष्य में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया है। प्रशिक्षण में उपयंत्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, उपयंत्रियों में कार्य सीखने की ललक स्पष्ट दिखाई दे रही थी, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उपयंत्रियों की संख्या सराहनीय रही।