Jabalpur News: कजरवारा के सरकारी स्कूल में खेल के नाम पर खिलवाड़

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई वार्ड कजरवारा के सरकारी स्कूल प्रांगण में बच्चों से खेल के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। दौड़ के लिए बनाए गए चूने के ट्रेक के बीच में झंडा फहराने वाला चबूतरा कूद कर पार करना पड़ रहा है, कमरे की सीढ़ियां भी बीच में कूद कर पार करनी पड़ेगी, स्कूल में गाय, बछड़े के बच्चे शामिल थे, बोरा, रस्सी कूद की प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भारी अराजकता का सामना करना पड़ा, खेल कूद के नाम पर किए जा रहे खिलवाड़ की जनता ने निंदा की है।

संयुक्त मोर्चा के योगेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, देव दोनेरिया, प्रशांत सोंधिया, संजय गुजराज, रविकांत दहायत , मुकेश मरकाम, मुकेश चतुर्वेदी, बृजेश मिश्रा, चंदु जाउलकर, रवि बांगड़, धीरेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अराजकता पूर्ण खेल कराए जाने की निंदा करते हुए, नियमानुसार खेल प्रतियोगिता कराए जाने की मांग की है।