जबलपुर की बड़ी उपलब्धि: एमपी के पहले सीएम राइज स्कूल को FSSAI ने प्रदान किया ईट राइट स्कूल प्रमाण पत्र

भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के अंतर्गत ईट राइट स्कूल टास्क में मध्य प्रदेश एवं जबलपुर जिले को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु स्थापित किये जा रहे सीएम राइज स्कूल में से एक सीएम राइज स्कूल अधारताल, जबलपुर को एफएसएसएआई ने ईट राइट स्कूल प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

यह मध्य प्रदेश का प्रथम सीएम राइज स्कूल होने के साथ-साथ पहला शासकीय विद्यालय भी है, जिसे एफएसएसएआई द्वारा ईट राइट स्कूल घोषित किया गया है।

ईट राइट स्‍कूल टास्क के अंतर्गत कुल 26 गतिविधियां शाला स्तर पर आयोजित की जानी थी। जिसमें मुख्य रूप से खान पान की बेहतर आदत, सेहतमंद भोजन एवं स्वच्छता के प्रति छात्र छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां, माह जुलाई अगस्त में आयोजित की गई थी तथा इनका ऑनलाइन सबमिशन किया गया था।

एफएसएसएआई नई दिल्ली द्वारा दस्तवेजों के पूर्ण परीक्षण एवं संतुष्ट होने के बाद सीएम राइज स्कूल अधारताल जबलपुर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ईट राइट टीम के समस्त सदस्यों सीएम राईज स्‍कूल के छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि इससे अन्‍य शालाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता की अवधि 3 माह के लिए बढ़ा दी गई है। अब दिसंबर 2023 यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।