रेल कर्मचारियों की अनेक समस्याओं का होगा निराकरण, रेलवे प्रशासन ने WCRMS के साथ PNM में अधिकारियों को दिए निर्देश

रेल प्रशासन ने रेलकर्मियों की अनेक समस्याओं के निराकरण किए जाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्यालय की पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आज 13 सितम्बर 2023 को आयेजित हुई।

बैठक में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियों की दर्जनों समस्याओं के पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियो को निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि कोटा रुठियाई सेक्शन Double line शुरू हुए 3 साल हो गये हैं। लेकिन अभी तक कीमेन सिंगल चल रहा है। कृपया Double key man किये जाये।

भोपाल मंडल के बीना इटारसी सेक्शन में थर्ड लाइन लगभग पूर्ण होने को है किन्तु ETKM के अनुसार डिपो एवं स्टॉफ नही दिये जा रहे हैं।

एसएसई पीछे को मध्य खंडो (Road side station’s) में बुनियादी सुविधाओं के न रहते हुए भी लगातार पदस्थ किया गया।

रनिंग स्टॉफ को ऑपरेटर न मानकर उससे इंजीनियर्स का कार्य यथा यार्ड डायग्राम बनवाना, फुट प्लेट पर डान्सिंग डॉल की तरह सिग्नल कॉल आउट करवाना ड्यूटी ऑवर्स बढ़ाना, बीट बढ़ाना रनिंग रूमो में सुविधाओं का अभाव बुनियादी सुविधाओं के बगैर उनकी रोड साइड स्टेशनों पर पोस्टिंग करना ओवर ऑवर्स कार्य लगातार लेना HEOR के अनुसार पर्याप्त विश्राम मुख्यालय पर न देना इत्यादि शामिल है।

NR एवं NCR में रनिंग स्टाफ के साथ भेदभाव करके परेशान किया जा रहा है।

शहडोल में लाइन बॉक्स की लोडिंग अनलोडिंग का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है जिससे कर्मचारी बिना लाइन बॉक्स के काम करने के लिए बाध्य हैं।

जोनल रेलवे में वाटर प्यूरीफायर बगैर ए. एम. सी होने के कारण अधिकांश बन्द है तथा इस मद में लाखों रुपये खर्च होने के उपरान्त भी पीने का शुद्ध पानी नही मिल पा रहा है।

 रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र क. 2017/सीटीसी/आरबी/11/14 दिनांक 20.02.2018 के अनुसार जो भी टिकिट चेकिंग स्टाफ स्टॉक कीपिंग के लिये नियुक्त किए गये है, उन्हें टिकिट चेकिग ईएफटी जारी करने की अनुमति नहीं है, परंतु जबलपुर मंडल में उपरोक्त नीति का उल्लंघन किया जा रहा है।

PCOI और SGRL में TTE rest house प्राइवेट प्रॉपर्टी को किराए पर लेकर चलाया जा रहा है और वो स्टेशन परिसर से बाहर हैं। स्टेशन परिसर में ही सर्व सुविधा युक्त रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाए।

भोपाल मंडल के परिचालन विभाग मे जारी गंम्भीर अनियमितताओं यथा कर्मचारियों के पदस्थापना तथा स्थानान्तरण में भ्रष्टाचार मनमाने तरीके से उपस्टेशन प्रबंधक ट्रेन मैनेजर, 4 पॉइन्ट्समैन इत्यादि को बगैर पिनपोइटिंग के असंबद्ध कार्यों में लगाना इनटेसिंग रोस्टर लागू न करना, चहतों का रोटेशनल स्थानान्तरण न करना, प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त भी तीन महीने के उपरान्त भी एएसएम में पदस्थापना न करना।

जबलपुर मंडल में एसएण्डटी के कर्मचारी जिन में हेल्पर ईएमएम 12.3 जेई तथा एसएसई एमसीएम अत्यंत प्रताड़ित होकर व्यथित है।

विभाग में कार्य से संबंधित टारगेट का प्रेशर अनावश्यक रूप से बनाया जाता है तथा जो कार्य 50 दिन में नहीं हो सकता उसे 7 दिन में करने हेतु दबाव देकर सर्टिफिकेट लिखित में मांगा जाता है।

कर्मचारियों के स्थानान्तरण आवेदनों को फॉरवर्ड न किया जाना। आदि ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निराकरण की कार्यवाही की व्यवस्था व आश्वासन मिला।

बैठक में संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अगवाल, अब्दुल खालिक, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, बीएल मिश्रा. एसके वर्मा, श्रीमति कुन्ती चौहान, श्रीमति दुर्गा तिवारी, वीरेश तिवारी, पीसी मीना, पुष्पेन्द्र मीना, हर्ष वर्मा, दीना यादव, संजय चौधरी, अनिल सैनी, भागीरथ मीणा, अनिरूध सोनी, संदीप श्रोती सहित पमरे जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे।