अधीक्षण अभियंता ने दिया आश्वासन, लाइन कर्मियों को शीघ्र दिया जायेगा एक्स्ट्रा वेजेस एवं नाइट अलाउंस

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा के साथ तकनीकी कर्मचारियों की लंबित मांगों और सुरक्षा उपकरणों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ ने कहा कि एक्स्ट्रा वेजेस, नाइट अलाउंस, वर्दी खरीदने के लिए पैसे दिए जाएं, इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों जैसे बांस की सीढ़ी, प्लास, हैंड ग्लब्स, रबर एंकर शू, हेलमेट, एलटी एचटी टेप का अभाव होने से तकनीकी कर्मचारियों को करंट लगकर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

तकनीकी कर्मचारी संघ ने मांग की है कि एक्स्ट्रा वेजेस, नाइट अलाउंस एवं सुरक्षा उपकरण तत्काल उपलब्ध कराये जाएं एवं अवकाश के दिनों में आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एवं अतिरिक्त कार्य कराने पर उनको दोगुनी दर से वेतन दिया जाए। वहीं उपभोक्ताओं की बिजली कटवाने के दौरान पुलिस प्रशासन से मदद ली जाए।

बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, लखन सिंह राजपूत, राजेश शरण, इंद्रपाल सिंह, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, अमित मेहरा, वीर सिंह मरकाम, पुरुषोत्तम पटेल आदि उपस्थित थे। संघ पदाधिकारियों को अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।