शासकीय अस्पतालों में बंद हो वीआईपी कल्चर, सभी मरीजों को समय पर मिले उपचार

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला समिति के अध्यक्ष रविंद्र राय ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ विभाग के अधीनस्थ चिकित्सालयों जैसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल, रानी दुर्गावती अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को लंबी कतार में खड़े होकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते समय वीआईपी कल्चर के चलते मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ ने शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि बढ़ते वीआईपी कल्चर को बंद कर आकस्मिक, गरीब, असहाय मरीजों को समय पर उपचार दिया जाए।