सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव में WCRMS का वर्चस्व कायम, संघ का पूरा पैनल भारी बहुमत से विजयी

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट जबलपुर चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का वर्चस्व कायम रहा। विगत दिवस 3 अगस्त 2023 को हुये मतदान में संघ के गाय चुनाव चिन्ह का पूरा पैनल (सचिव, कोषाध्यक्ष व सभी 7 सदस्य) दो तिहाई बहुमत से निर्वाचित हुये। संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि 512 सदस्यों में से 442 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिये, जिसमें संघ को रिकार्ड 261 पैनल वोट मिले, वही अन्य दलो के प्रत्याशियों को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मुख्यालय के संजय कुमार चौधरी को सर्वाधित रिकार्ड 358 मत प्राप्त हुये।

गौरतलब है कि उक्त चुनाव में केवल मजदूर संघ का ही पूरा पैनल मैदान में था वहीं अन्य संगठनो का एक, दो या अधूरा पैनल ही मैदान में था। मतदाताओं ने इंस्टीट्यूट में संघ द्वारा विगत वर्षों व कोविड के दौरान किये गये सामाजिक जनसेवा व विकास कार्यों से प्रभावित होकर पुनः मजदूर संघ पर एक तरफा विश्वास जताया।

विजयी प्रत्याशियों में डीपी अग्रवाल को सचिव पद पर 296, संदीप श्रोती को कोषाध्यक्ष पद पर 324, 7 सदस्य पदों पर हर्ष वर्मा को 345, एसके श्रीवास्तव को 332, संतोष कुमार को 333, मुकेश चंद को 324 महफूज अहमद को 328, संजय चौधरी को 358 व दीपक केसरी को 343 मत मिले।

संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, सयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, डीएन यादव, रोशन सिंह, एसआर बाउरी, एसके वर्मा, आरए सिंह, ओपी चौकसे, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, आदि ने प्रचंड बहुमत से मिली जीत पर मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुये सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में कर्मचारियों को और बेहतर सुविधाए दिलाने का संकल्प व्यक्त किया।