ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, ऊर्जा मंत्री ने माना आभार

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज 65 दिन पहले ग्वालियर में अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कें नहीं बनने तक जूते-चप्पल का त्याग कर दिया था। इस दौरान वे हर कार्यक्रम में नंगे पैर ही पहुंचते थे। चूंकि अब इन सड़कों ले निर्माण का कार्य 80 से 90 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है, जिसे देखते हुए केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने हाथों से चप्पल पहनाई।

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपका संकल्प जनता के हित में था और वह सफल हुआ है। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया के द्वारा चप्पल पहनाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने भी उनका आभार माना और कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से यह हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने वाले आयोजन में शामिल होने ग्वालियर आए हैं। इस दौरान नदीगेट पर पोलिंग बूथ के कार्यक्रम में उन्होंने ऊर्जा मंत्री को चप्पल पहनाईं। सिंधिया ने मंत्री तोमर के लिए बाजार से नई चप्पल मंगाई। कार्यक्रम में ही अपने हाथों से पहनाई। इस दौरान सिंधिया ने मंत्री से कहा कि अब तो बन गई सड़कें और आपका संकल्प भी पूरा हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इतना कहते ही मंत्री तोमर ने चप्पल पहन ली। 65 दिन तक वह बिना चप्पल और जूतों के रहे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा चप्पल पहनाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि आज आपको बताते हुए हर्ष हो रहा कि गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मण तलैया सड़क एवं जयारोग्य अस्पताल की राजपायगा सड़क लगभग बनकर तैयार हो चुकी है, आज इस उपलब्धि पर एवं सुशासन दिवस के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में मुझे चप्पल धारण कराकर अनुग्रहित किया। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का यादगार दिन है। आपको बताना चाहता हूँ आज से लगभग 3 माह पूर्व मैंने संकल्प लिया था कि जब तक गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मण तलैया की सड़क एवं जयारोग्य अस्पताल की राजपायगा सड़क नहीं बन जाती तब मैं भी नग्न पैर रहकर जनता के दुःख दर्द को प्रतिदिन अहसास करता हूँ। प्रतिदिन इस संकल्प के प्रति लोगो की प्रशंसा/संवेदनाए भी सुनने को मिलती थी तो कुछ लोगो की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन जनता के विश्वास एवं क्षेत्र के विकास के प्रति मेरा संकल्प दृढ़ था, अडिग था जो किसी भी परिस्थिति में डिगा नही। आज ग्वालियर के विकास की जो अनवरत श्रंखला जारी है, वह सब आपके ही आशीर्वाद की ताकत है।