एमपी में गरीबों को दी जायेगी जमीन: सीएम चौहान ने की मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना बनाने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें जमीन पर टुकड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। शहरों में जहां जमीन न मिले वहां मल्टी बनाकर आशियाना उपलब्ध कराएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन पर कब्जा जमाये माफियाओं से जमीन छुड़ा रहे हैं। माफियाओं से जमीन छुड़ाकर गरीबों को देंगे। गरीब को जमीन देंगे और जरूरत पड़ी तो मकान भी बनाकर देंगे।

सीएम चौहान ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक संकल्प कर रहा हूं। प्रदेश में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं है। ऐसे गरीबों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे।