स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: क्यूसी-11 और सिक्योरिटी अनुभाग ने जीते मैच

जबलपुर में ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला अंतरानुभागी क्वार्टर फाइनल मैच क्यूसी-11 और ए-5 अनुभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए क्यूसी-11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में आकाश के 51 रनो की मदद से 84 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए ए-5 की टीम 59 रन ही बना सकी। क्यूसी-11 की टीम ने 25 रनो से जीत दर्ज की सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मैन आफ द मैच आकाश को को दिया गया।

प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सिक्योरिटी अनुभाग और एलपीआर अनुभाग टीमों के बीच खेला गया, जिसमे सिक्योरिटी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में एलपीआर अनुभाग की टीम 61 रन ही बना सकी, सिक्योरिटी की टीम 9 रनो से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मैन आफ द मैच जेके तिवारी को दिया गया, जिन्होंने 10 रन बनाए और 2 विकेट लिए।

यूनियन के वरिष्ठ अरुण दुबे जेसीएम 2 सदस्य आंनद शर्मा महामंत्री अमित चौबे अनुपम भौमिक के मार्गदर्शन में सफल आयोजन चल रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में राम नारायण उपाध्याय एवं मुकेश विनोदिया रहे।

प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन मे अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, धर्मेन्द्र रजक, धर्मेंद्र कोरी, अमित मिश्रा, जीवन सिंह, सौरभ एलियास, राहुल पटेल, अजब सिंह, सुनील नायक, सुधीर कुमार, निखिल यादव, जस्टिन, दीपक सिंह आदि का सहयोग रहा।