ग्वालियर में स्थापित की जायेगी मोनोपोल विद्युत लाईन, केंद्रीय मंत्री करेंगे भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आधुनिक तकनीक से लैस मोनोपोल लाईन की स्थापना की जायेगी। इसमें 21 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। इससे सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जिनके घरों की छत के ऊपर से या दीवारों से सटकर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। मोनोपोल लाइन के निर्माण के बाद करंट के भय के साए में जी रहे लोगों को इस भय से निजात मिलेगी।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया कि ग्वालियर में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 21 करोड़ की लागत से 33 केवी की नवीन मोनोपोल लाईन एवं अन्य विद्युत लाइनों के विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 21 करोड़ की लागत से नवीन मोनोपोल लाइन सहित कई घरों से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों को भी शिफ्ट किया जाएगा, जिससे होने वाले विद्युत हादसों से निजात मिलेगी एवं निर्माण कार्यो में आ रही बाधा भी दूर होगी एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।