ठेके निरस्त कर सब-स्टेशनों में विभागीय कर्मचारी पदस्थ करेगी एमपी की बिजली कंपनी, मुख्य अभियंता ने जारी किए निर्देश

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी अब बाह्य सेवा प्रदाता के ठेके निरस्त कर 220 केवी एवं 132 केवी सब-स्टेशनों में विभागीय कर्मचारी पदस्थ करेगी, इसके लिए कंपनी के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंताओं को विभागीय कर्मचारियों सहित संबंधित सब-स्टेशनों की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।

मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर के मुख्य अभियंता की ओर से अधीक्षण अभियंताओं को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वर्तमान में परीक्षण एवं संचार संकाय के अंतर्गत 220 केवी के 78 उपकेन्द्र एवं 132 केवी के 313 उपकेन्द्र बाह्य सेवा प्रदाता द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। जबकी वर्तमान में कंपनी में 347 विभागीय तकनीकी कर्मचारी परीक्षण एवं संचार संकाय के अंतर्गत अति उच्चदाब उपकेन्द्रों एवं संभागीय कार्यालयों में कार्यरत हैं।

तत्संबंध में निर्देशित किया जाता है कि कृपया आपके अधीनस्थ विभिन्न उपकेन्द्रों में पदस्थ ऐसे विभागीय कर्मचारियों की समीक्षा करें जिससे कि उन्हें एकत्र कर कुछ उपकेन्द्रों में संचालन एवं संधारण कार्य हेतु पदस्थ कर उपकेन्द्रों के संचा/संधा का कार्यसंपादित किया जा सके ताकि आगामी निविदाओं में उन उपकेन्द्रों के ठेके निरस्त कर कंपनी पर पड़ने वाले वित्तीय भार को कम किया जा सके। इस संबंध में उक्त उपकेन्द्रों के नाम के साथ विभागीय कर्मचारियों की सूची इस कार्यालय को 7 दिवस के अंदर उच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।