एमपी के विद्युत आउटसोर्स कर्मी सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए चलाएंगे हैशटैग अभियान

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाएंगे। जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या से प्रदेश सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ अनुष्ठान कराया जा रहा है, जो सात दिन तक जारी रहेगा।

इसी तारतम्य में प्रदेश सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए आउटसोर्स कर्मचारी संगठन सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाएगा। संगठन का कहना है कि बहुत जल्दी ही नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है और इसके पूर्व मध्य प्रदेश में कई नई-नई घोषणाएं सरकार द्वारा की जाएगी।

इसको दृष्टिगत रखते हुए संगठन द्वारा विभिन्न जिलों में ऑउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से अपनी वेतन वृद्धि और वेतन की विसंगति को दूर कर, तत्काल वेतन बढ़ाए जाने को लेकर शिवराज सिंह सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु एक दिवसीय प्रदर्शन अपने-अपने गृह नगर में आयोजित किए जाने की रणनीति बनाई गई है।

संगठन ने कहा है कि जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारणी सक्रिय भूमिका में उपस्थित होकर सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने हेतु यज्ञ, हवन, नारेबाजी, रैली या ज्ञापन आदि प्रदर्शन कार्यक्रम अपने स्थानीय साथियों की सहमति से 21 मई से 24 मई 2022 तक कर सरकार का ध्यान आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की ओर आकर्षित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

इसी के साथ हैशटैग अभियान के अंतर्गत 25 मई 2022 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य ट्विटर पर टैग ट्रेंड करवाना है, जिसकी टूल किट 24 मई 2022 की शाम को सभी को उपलब्ध करवा दी जाएगी।