लंबित मांगों को लेकर एमपी के कर्मचारियों में रोष, लघु वेतन कर्मचारी संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय शाखा के तत्वावधान एवं जिला शाखा जबलपुर के नेतृत्व में मंगलवार 7 सितंबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर में संभागीय शाखा अध्यक्ष अजय दुबे की अध्यक्षता में और जिला शाखा अध्यक्ष जबलपुर रविकांत दहायत के नेतृत्व में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

पदोन्नति, वेतनवृद्धि, महंगाई भत्ता एवं अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसे देखते हुए बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इस दौरान संभागीय शाखा कार्यकारिणी जिला शाखा कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं समस्त विभागीय समिति अध्यक्ष सम्मलित हुए।

बैठक में अजय दुबे, रविकांत दहायत, रामकुमार मेहरा, विपिन पीपरे, राजेन्द्र चतुर्वेदी, सहदेव रजक, प्रेमनारायण, दयाशंकर, शब्बीर खान, राजकुमार केवट, विजय कुमार यादव, अजली कनौजिया, माग्रेट जोसफ, विनीता कोरी, माया कोरी, प्रमोद कुमार, विश्वास लाजरस, वैद्यनाथन अय्यर, शशिकांत दुबे, अशोक कोटरवार, तांतीलाल झारिया, संतोष यादव, कमल मुद्दल उपस्थित थे।