बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए नवाचार को बढ़ावा दें कार्मिक, अभी पूर्ण कर लिया जाए मानसून पूर्व मेंटेनेंस: एमडी

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने जबलपुर मुख्यालय में आयोजित ट्रांसको की रिव्यू मीटिंग में निर्देश दिए  कि लाइनों और सब-स्टेशनों के मानसून पूर्व मेंटेंनेंस के सभी कार्य मई माह तक अनिवार्य रूप से कर लिए जाएं, ताकि मानसून में ट्रांसमिशन कंपनी के कारण प्रदेश में किसी भी तरह का कोई व्यवधान न हो।

उन्होंने एमपी ट्रांसको की इस उच्चस्तरीय रिव्यू मीटिंग में कंपनी की अति उच्च्दाब लाइनों की प्रभावी मानीटरिंग और उत्कृष्ट रखरखाव के लिए नई अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे प्रदेश शासन की मंशानुसार उपभोक्ताओं को 24X7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

मीटिंग में प्रबंध संचालक ने आह्वान किया कि हर स्तर का कार्मिक नवाचार को अपनाने में दुविधा में न रहे और कार्मिक अपने रूटीन कार्यों के अलावा अपने आइडिया को शेयर करें, ताकि ट्रांसको समय के साथ आवश्यक नवाचार क्रियान्वित करा सके। जिससे और बेहतर तरीके से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति की जा सके।

उच्च गुणवत्ता से हो निर्माण कार्य

प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने मीटिंग में निर्देश दिए कि कंपनी के सभी निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता और उच्चतम मापदण्डों के साथ किए जाएं, जिसमें वृत्त स्तर के अभ‍ियंताओं की सतत मॉनिटरिंग रहे। उन्होंने निर्माण संभाग के सभी सिविल कार्य भी मानसून पूर्व करने के निर्देश दिए ताकि बारिश के बाद अगले रबी सीजन के लिए ट्रांसको की तैयारी समय पर हो सके। इस मीटिंग में मध्यप्रदेश पावर ट्रासंमिशन कंपनी के निदेशक तकनीकी अविनाश बाजपेयी सहित सभी विभागाध्यक्ष तथा फील्ड के समस्त अधीक्षण अभियंता शामिल थे।