MP Transco ने पहली बार किया अत्याधुनिक रेसिन इम्प्रीग्नेटेड पेपर ट्रांसफार्मर बुशिंग का उपयोग

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने नेटवर्क के अति उच्चदाब पावर ट्रांसफार्मर्स में अत्याधुनिक तकनीक की आरआईपी (रेसिन इम्प्रीग्नेटेड पेपर) बुशिंग का उपयोग प्रारंभ कर एक और नवाचार किया है। परंपरागत ओआईपी (आईल इम्प्रीग्नेटेड पेपर) बुंशिग के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद और प्रभावी इस बुशिंग के उपयोग से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पावर ट्रांसफार्मरों के फेल होने के मुख्य कारण को नियंत्रित किया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने  नर्मदा पुरम और कुक्षी स्थित 220 KV सब-स्टेशनों में एक नया 160 MVA क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है, जिसमें नवाचार करते हुये इसमें अत्याधुनिक तकनीक की बुशिंग का उपयोग किया है। पूर्व में आईल एवं पेपर माध्यम वाली बुशिंग अपने स्वभाव के कारण नमी सोख लेती थी, जो पावर ट्रांसफार्मर फेल्युअर की एक बडी वजह है, पर इस नई रेसिन इम्प्रीग्नेटेड पेपर बुशिंग में रेसिन माध्यम रहता है, जो लंबे समय तक बुशिंग के मूल अंदरूनी पेरामीटर्स टेन डेल्टा (कुचालक क्षमता) को अप्रभावित रखता है, जिससे ट्रांसफारमर्स के अचानक फेल होने की संभावना न्यूनतम हो जाती है, इस नई तकनीक के उपयोग से ट्रांसफार्मर्स के बुशिंग फेल्यूर के कारण होने वाले व्यवधान में कमी आयेगी। साथ ही ट्रांसमिशन सिस्टम की उपलब्धता में विश्वसनीयता बढेगी।

तैयार किये आवश्यक तकनीकी पेरामीटर्स

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षो से चली आ रही परंपरागत बुशिंग को बदलने की चुनौती को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रोक्योरमेंट संकाय के  अभियंताओं ने स्वीकार किया और कई दिनों की मेहनत के बाद कार्यपालन अभियंता इकबाल खान ने विश्व के विभिन्न हिस्सों में उपयोग हो रही इन बुशिंगो की कार्यप्रणाली और विभिन्न केस पेपरों का अध्ययन कर सुरक्षित और प्रभावी तकनीकी डेटा तैयार करने में सफलता पायी, जिसके अनुसार संबंधित निर्माता निर्धारित मापदंड की बुशिंग उपलब्ध करा पाया।

पहले चरण में 220 KV से ऊपर की बुशिंग होगी उपयोग

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन ने अब अपने 220 KV और 400 KV के वोल्टेज स्तर के ट्रांसफामर्स में इन अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित बुशिंग का उपयोग करना प्रारंभ किया है, जिसे बाद में 132 KV वोल्टेज लेबल के ट्रांसफार्मर्स में भी उपयोग किया जा सकेगा।