विद्युत कार्मिकों के लिए पेंशन फंड बनाने निर्णायक लड़ाई लड़ेगा तकनीकी कर्मचारी संघ

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय कश्यप ने बिजली कंपनियों द्वारा अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त विद्युत कार्मिकों की पेंशन का भुगतान न किए जाने पर 7 अक्टूबर को शक्ति भवन के समक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं पेंसनर्स के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान उद्बोधन में अजय कश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत नियमित कर्मचारी जाग जाएं, पेंशन फंड बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन से निर्णायक लड़ाई चुनाव के पहले लड़नी पड़ेगीअजय कश्यप ने  उसके लिए सभी तैयार रहें, क्योंकि मध्यप्रदेश शासन की विद्युत कर्मियों के प्रति मंशा ठीक नहीं लग रही है। पेंशनरों को समय से पेंशन न देकर उनके परिवार को प्रताड़ित कर पीड़ा पहुंचाई है।

उन्होंने कहा कि साल भर परिवार नवरात्र एवं दशहरे की तैयारी करता है, उन परिवारों को समय पर पेंशन ने मिलने से वे अत्यधिक परेशान रहे। संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मोहनलाल दुबे, राजेश शरण, विनोद दास, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, नाथूराम, राजेश यादव, अरुण मालवीय, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, जगदीश मेहरा, उत्तम पटेल, पुरषोत्तम पटेल आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि पेंशन फंड बनवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन से निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें।