एमपी: बिजली कंपनी ने विजिलेंस विभाग में किया नए पदों का सृजन, तेज किया जायेगा चेकिंग अभियान

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सतर्कता गतिविधियों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य वर्तमान में कार्यरत विजिलेंस विंग का विस्तार करते हुए भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बताया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बिजली के अवैध और अनधिकृत उपयोग की रोकथाम पर सख्त कार्यवाही करने के प्रयासों को तेज करते हुए कंपनी के भोपाल क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) ग्वालियर के नवीन पदों को सृजित करते हुए विजिलेंस विंग का विस्तार किया गया है।

कंपनी ने कहा है कि कंपनी अंतर्गत आने वाले समस्त वृत्त कार्यालयों के विजिलेंस अधिकारियों को मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) के प्रशासनिक नियंत्रण में रखा गया है। अब मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) भोपाल के प्रशासनिक नियंत्रण में शहर वृत्त भोपाल, संचारण-संधारण वृत्त भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम्, हरदा एवं संचारण-संधारण वृत्त राजगढ़ के विजिलेंस अनुभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्य करेंगे। इसी प्रकार मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) ग्वालियर के प्रशासनिक नियंत्रण में शहर वृत्त ग्वालियर, संचारण-संधारण वृत्त ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, श्योपुर, गुना एवं संचारण-संधारण वृत्त अशोकनगर के विजिलेंस अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य करेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने कहा है कि विजिलेंस गतिविधियों को तेज करने विजिलेंस चेकिंग के लिए ई-प्रणाली भी लागू कर दी गई है, जिसके अच्छे परिणाम आए हैं। इसी क्रम में कंपनी के सभी वृत्तों में वैध अथवा अवैध विद्युत कनेक्शनों की विजिलेंस जाँच एवं विजिलेंस चेकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए कंपनी द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। विजिलेंस जाँच कर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।