फिर खुल रही है एमपीटीईटी की एप्लीकेशन विंडो, आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए पहली बार में आवेदन नहीं कर सकने वाले उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड आज से एमपीटीईटी 2020 के लिए एप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन कर रहा है। एमपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। एमपीटीईटी क लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि एमपीटीईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी-फरवरी 2020 में हुई थी, जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में होनी है। लेकिन जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग के खाली प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा कराई जानी है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के तहत प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने कहा है कि जनवरी-फरवरी 2020 में जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुन: आवेदन की जरूरत नहीं है। जो आवेदन पहले किये जा चुके हैं, वे दोनो विभागों के लिए मान्य होंगे।