MPPMCL के वरिष्ठ जनसम्पर्क अध‍िकारी राकेश पाठक 31 अगस्त को होंगे सेवानिवृत्त

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अध‍िकारी राकेश कुमार पाठक 28 वर्षों की सेवा के उपरांत 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री पाठक ने 1 मार्च 1993 को मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल से प्रकाशन अध‍िकारी के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी। इसके पश्चात् वे वर्ष 2006 में जनसम्पर्क अध‍िकारी और वर्ष 2012 में वरिष्ठ जनसम्पर्क अध‍िकारी के रूप में पदोन्नत हुए।

राकेश पाठक को उनकी कर्त्तव्यपरायणता व उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया गया था। उन्होंने विद्युत आलेख सेवा को प्रारंभ कर समाचार पत्रों को विद्युत विकास से संबंधि‍त सैकड़ों फीचर उपलब्ध करवाए, जिनके प्रकाशन से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिजली उत्पादन, पारेषण व वितरण क्षेत्र की प्रगति व कामों की जानकारी मिल पायी। राकेश पाठक ने मीडिया व विद्युत प्रबंधन के मध्य महत्वपूर्ण सेतु के रूप में कार्य किया।

राकेश पाठक लम्बे समय तक मध्यप्रदेश विद्युत हिन्दी परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। हिन्दी परिषद के माध्यम से उन्होंने शॉलेय विद्यार्थ‍ियों में हिन्दी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए वर्षों तक जबलपुर की सबसे बड़ी हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का संयोजन व समन्वय किया।

राकेश पाठक ने पर्यावरण संरक्षण के हित में पौधारोपण कार्यक्रमों को विस्तार दिया। अपने 28 वर्ष के कार्यकाल में राकेश पाठक मीडिया के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए सदैव संवेदनशील रहे।