एमपी में डीए के बराबर हो डीआर का भुगतान: पेंशनर्स के हक में लड़ाई लड़ेगा एमपीईबी अभियंता संघ

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स की अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला के साथ बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे प्रमुख रूप से पेंशनर्स को डीए के बराबर ही डीआर का भुगतान कि मांग को लेकर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, अभियंता संघ पहले भी मुख्यमंत्री से डीए के बराबर ही डीआर का भुगतान करने हेतु पत्र के माध्यम आग्रह कर चुका है।

बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए पेंशनर्स सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार, मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 एवं अनुसूची 06 के प्रावधान का हवाला देकर हजारों, लाखों पेंशनर्स के साथ अन्याय कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि विभाजन के समय के पूर्व पर धारा 49 लागू होती है, ऐसे मे विभाजन के बाद वाले पेंशनर्स का बढ़े हुए डीआर का न भुगतान करना समझ से परे है। आंदोलित पेंशनर्स ने जल्द ही बैठक कर भविष्य कि योजना बनाने हेतु सहमति व्यक्त की है।     

बैठक मे अभियंता संघ महा सचिव विकास कुमार शुक्ला ने कहा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, विहार, झारखंड की तरह मध्य प्रदेश मे भी डीए के बराबर ही डीआर का भुगतान हो इसके लिए संघ सदैव विद्युत मंडल पेंशनर्स के साथ है और हर संभव साथ रहकर लड़ाई लड़ेगा। 

बैठक में आनंद तिवारी, दुर्गेश पाराशर, केके अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, केके गुप्ता, शैलेंद्र महाजन, मुकुल ब्योंत्रा, पीसी सोनी, प्रभात श्रीवास्तव, अरविन्द खरे, मिलिंद मजूमदार आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे।