Railway News: मूलभूत सुविधाओं को तरसते तरक्की करते WCR के रेलकर्मी, मजदूर संघ ने जताया आक्रोश

पश्चिम मध्य रेलवे पूरे भारतीय रेल में परचम लहराते हुये उत्तरोत्तर तरक्की कर रहा है, परन्तु अपने रेल कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएँ जैसे आवासों की जर्जर हालत में सुधार, बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ नहीं दे पा रहा है। उक्त पीड़ा रेल मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने मुख्यालय पीएनएम में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष व्यक्त कर आकोश जताया। संघ के संयुक्त महामंत्री संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय पीएनएम बैठक के पहले दिन संघ ने कर्मचारियों के दर्जनों मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये समाधान करने का आश्वासन दिया है।

महामंत्री व अध्यक्ष ने रेल चिकित्सालयों की समस्याएँ, दवाओं की कमी, मेडीकल डीकटेराईजेशन, अनुकम्पा नियुक्ति में बिलंब, विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरामेडीकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट बनाने, एपीएआर में ग्रेडिंग में विसंगति दूर करने शीतकालीन पेट्रोलिंग नियमानुसार 12 किमी करने, रिक्त पदों को तत्काल भरने, पदों के रि-डिस्ट्रीब्यूशन की आड़ में विभागीय कोटे के पदों को समाप्त करने की साजिश रोकने तुगलकी आदेश वापस करने, ड्यूटी के दौरान साहसी कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने, दीवाली पूर्व वेतन भुगतान करने, स्काउड गाईड व जनरल कोटे की नियुक्ति करने, पॉइंट्समेन व ट्रैकमेन्टेनर्स की समस्याओं को दूर करने सामग्री की गुणवत्ता सुधारने, रंनिंग व टिकिट चेकिंग को यथोचित सुविधाएँ देने, ऑफिस में समुचित सुविधा उपलब्ध कराने, रक्षक टाइप प्रोटेक्शन सिस्टम देने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । 

बैठक में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके अलवेला सहित सभी विभागीय प्रमुख तथा संघ मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, राजेश राजेश पांडे, एसके गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, मनोज अग्रवाल, संयुक्त महासचिव सतीश कुमार, आरके शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, जोनल संगठन सचिव बीएल मिश्रा, अवधेश तिवारी, एके सिन्हा, आरए सिंह, सुश्री अमृत कौर, अशोक पाठक, लेखराज पांडे, हर्ष वर्मा, श्रीमति कुन्ती देवी, श्रीमति निशा माल्या, श्रीमति सिया पचौरी, डीके शर्मा, वीपी सिंह, पुष्पेन्द्र, सरताज हुसैन आदि उास्थित रहे।