राजस्व वसूली के समय उपभोक्ता ने बिजली कर्मियों से अभद्रता कर दी जान से मारने की धमकी

बकाया बिजली बिल वसूलने निकले बिजली अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दे दी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के जेसू पूर्व शहर संभाग के अंतर्गत कांचघर के पास आज बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे उपभोक्ता रमेश कुमार खत्री का बकाया बिजली बिल वसूली के लिए टीम पहुंची थी।

उपभोक्ता रमेश कुमार खत्री पर 15617 रुपये बिजली बिल बकाया है। जो पिछले तीन माह से जमा नहीं किया जा रहा है। उपभोक्ता द्वारा आज भी बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइन कर्मी के द्वारा उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने के लिए पोल पर सीढ़ी लगाई गई। उसी समय उपभोक्ता रमेश कुमार खत्री के साथ तीन-चार साथी आए और उनके द्वारा सहायक अभियंता अर्जुन राजपूत, जूनियर इंजीनियर केएन पांडे, लाइन कर्मी मदन पटेल, दशरथ शर्मा, अर्जुन सिंह आदि के साथ धक्का-मुक्की की गई एवं गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इस घटना के बाद अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा तत्काल घमापुर थाने जाकर उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस के द्वारा उपभोक्ता को तत्काल गिरफ्तार किया गया। संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, नीरज परस्ते, बीएफ दीक्षित, एमआई बैग, योगेश पटेल, सनातन शर्मा, अंसारी, पूनम गुप्ता, अरुण मालवीय आदि ने मांग की है कि उपभोक्ता और उसके साथियों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई और अभद्रता की गई है। अतः सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।