बिजली बिल बकायादारों को राहत देने के लिए शिवराज सरकार लेकर आई है नई योजना

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बकाया बिजली वाले उपभोक्ताओं को राहत देने लिए नई योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत बकाया बिजली बिल की राशि का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को दो विकल्प मिलेंगे। उपभोक्ता चाहे तो बकाया बिजली बिल की राशि का एकमुश्त भुगतान कर, सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकता है, अथवा बकाया राशि का किस्तों में भी भुगतान कर सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली बिक बकाया है, वे एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं, तो उनका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा और मूल बिल की राशि में से 40% की छूट भी दी जाएगी।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में घरेलू बिजली अन्य राज्यों की तुलना में सस्ती है। बावजूद सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना लाई है। उन्होंने बताया कि इस योजना में जो उपभोक्ता अपना बकाया बिल एक साथ जमा करेगा उसको सरचार्ज में छूट के साथ बिल की मूल राशि में भी 40% की छूट दी जाएगी। वहीं बकाया बिल का भुगतान 6 किस्तों में करने पर 25% की छूट मिलेगी।