एमपी सरकार से निराश तकनीकी विद्युत कर्मचारियों को अब आम आदमी पार्टी से उम्मीद, की ये मांग

मध्य प्रदेश सरकार से निराश हो चुके विद्युत कर्मचारियों को अब आम आदमी पार्टी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है। यही कारण है कि अब विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत कंपनियों के संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 2013 के विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अपने इस वादे को आज तक पूरा नहीं किया। आज भी सभी वर्ग के विद्युत कर्मी अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार और विद्युत कंपनी प्रबंधन से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारी अब नए विकल्प की ओर देख रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज शाम को तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा, सुधीर खरे, मधुबाला श्रीवास्तव, सपना ठाकुर आदि को ज्ञापन पत्र सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा जो घोषणा पत्र लिखा जा रहा है, उसमें संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को शामिल किया जाए। इस दौरान संघ के मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, संजय वर्मा, संदीप शर्मा, प्रीतम सेन, हेमंत आदि उपस्थित थे।