WCR के रेलकर्मियों को मिली राहत: WCRMS की पहल पर हुए Special Casual Leave देने के निर्देश

WCRMS के प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि WCR के PCPO WCR ने फोन पर मज़दूर संघ के अशोक शर्मा को कहा कि तीनों मंडलों में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रेषित पत्र के पैरा 9 के अनुसार Special Casual Leave देने की कार्यवाही संबंधी निर्देश तत्काल कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के प्रयास के बाद कोरोना से ग्रसित कर्मचारियों को SPECIAL CL के लिए विगत दिनों CPO/JBP से महामंत्री अशोक शर्मा की चर्चा हुई थी और पत्र भी लिखा था।

जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया था कि सकारात्मक जवाब मिलेगा, अब इसके आदेश भी हो गए हैं। यह निर्णय कर्मचारियों के हित में है, डॉ आरपी भटनागर की प्रेरणा से महामंत्री अशोक शर्मा जी ने कर्मचारियों के हित मे निर्णय का वचन दिया है।

गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर तथा कोटा मंडल और वर्कशॉप के रेलकर्मियों को कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने पर अथवा Quarantine होने पर उन्हें रेलवे बोर्ड के पत्र दिनांक 03.09.2020 के अनुसार विशेष आकस्मिक अवकाश ( Special Casual Leave ) नहीं दिया जा रहा था।

जिस पर संघ के पदाधिकारियों ने PCPO WCR को पत्र लिखकर रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार कोविड-19 महामारी के समय में भोपाल, जबलपुर एवं कोटा मंडल और वर्कशॉप के रेलकर्मियों को Special Casual Leave दिए जाने की मांग की थी।