45वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ, सेंट्रल ऑफिस ने जीते तीन मैच

45वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (कार्य एवं आरडीडीएसएस) संजय भागवतकर के मुख्य आतिथ्य में आज नयागांव जबलपुर स्थित विद्युत मण्डल की हॉस्टल बिल्डिंग में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय भागवतकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि टेबल टेनिस जैसे खेल अपने आप में संपूर्ण व्यायाम का साधन है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए किसी न किसी खेल का सहारा अवश्य लेना चाहिए।

उन्होंने आह्वान किया कि विद्युत परिवार के कर्मचारी अपने कार्य के अलावा समय निकालकर टेबल टेनिस की विधा में आसानी से भाग ले सकते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अभियंता (जबलपुर क्षेत्र) अरविंद चौबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्री चौबे ने अपने स्‍वागत उद्बोधन में टेबल टेनिस खेल के इतिहास और उसके नियमों के बारे में रोचक तथ्‍यों से परिचित कराया। मुख्‍य अतिथि संजय भागवतकर एवं अरविंद चौबे के द्वारा टेबिल टे‍निस के शानदार शॉट लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

25 से 27 सितंबर 2023 तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल ऑफिस, ताप विद्युत गृह चचाई, बिरसिंहपुर, सारणी, खंडवा, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र से उज्जैन क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र कंपनी से ग्वालियर क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की जबलपुर क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमुख्य महाप्रबंधक प्रशासन एसके गिरिया, महाप्रबंधक अजय दुगड़, अधीक्षण अभियंता (सिविल) प्रहलाद मर्सकोले, कार्यपालन अभियंता शरद बिसेन एवं इमरान खान उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आज के परिणाम

सेंट्रल ऑफिस ने तीन मैच, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र से उज्जैन क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र ने दो-दो मैच एवं ताप विद्युत गृह चचाई, सारणी एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की जबलपुर क्षेत्र ने एक-एक मैच जीता।

प्रतियोगिता के निर्णायक

पंकज खत्री, श्री विवेक देशपांडे, श्री राकेश खरे एवं महेंद्र सोनी रहे, ये टेबल टेनिस के नेशनल प्लेयर हैं। वहीं प्रतियोगता के आब्जर्वर अनूप चौहान हैं।