मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एवं इंदौर नगर निगम के बीच शुक्रवार दोपहर समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसमें निर्बाध विद्युत आपूर्ति, भविष्य में अंडर ग्राउंड बिजली लाइनों का विस्तार, शहर की स्वच्छता में सहयोग, स्मार्ट पावर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम योजना की तैयारी इत्यादि विषय पर कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के बीच विस्तार से चर्चा हुई।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों की सेवा के लिए किए जा रहे मौजूदा कार्यों एवं निकट भविष्य में होने वाले प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी ली। परस्पर सहयोग से शहर के विस्तार एवं विकास में सहयोग देने को कहा। इस अवसर पर बिजली कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, सीए ठकार आदि उपस्थित थे।