विधानसभा चुनाव: नाम वापसी के बाद एमपी में 2500 और जबलपुर में 83 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 2 नवंबर को 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये हैं। लगभग 2500 से अधिक अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए शेष बचे हैं। यह अनंतिम जानकारी है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

वहीं जबलपुर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से नाम वापसी के बाद अब कुल 83 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 19 उम्मीदवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन से तथा सबसे कम विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से छह-छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है। नाम वापसी की अंतिम तारीख को आज 13 अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिये गये।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र पाटन से कुल 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के अजय विश्नोई को कमल, बहुजन समाज पार्टी के तान सिंह ठाकुर (तन्नू भईया) को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नीलेश अवस्थी को हाथ, आम आदमी पार्टी के विजय मोहन को झाड़ू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अर्जुन सिंह को बॉंसुरी, भारतीय सभ्यता पार्टी के प्रहलाद सिंह लोधी को कैंची, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के लीलाधर झारिया को गुब्बारा, आदिम समाज पार्टी की शांति बाई कोल को बाल्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सिंह राजपूत को अलमारी, अरविंद कुमार को ब्लैक बोर्ड, ओमप्रकाश सिंह को ट्रक, कमलेश कुमार पटैल (भैया जी) को नागरिक, दिनेश को केक, नीलेश कुमार गर्ग को पानी का जहाज, राजकुमार ताम्रकार को कैमरा, राधेश्याम को प्रेशर कुकर, वीरेन्द्र सिंह को एयरकंडीशनर, सीताराम कुम्हार (उर्फ गुड्डु भईया) को माचिस की डिब्बी एवं सूरज महावत को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।

विधानसभा निर्वाचन बरगी से 9 उम्मीदवार चनुाव मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के आंनद सिंहलोधी को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के नीरज सिंह लोधी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय यादव‘’सिवनी टोला’’ को हाथ, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की अनीता पटेल को बॉंसुरी, समाजवादी पार्टी के आशीष मिश्रा को साइकिल, वास्तविक भारत पार्टी के जयकांत सोबरन सिंह (बाबूजी) को गैस सिलेण्डर, गोडवाना गणतंत्र पार्टी के मांगीलाल मरावीको आरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार मुन्ना लोधी को सेफ्टी पिन एवं मोनू सत्य सिंह पटैल को ट्रक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व से छह उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के अंचल सोनकर को कमल, बहुजन समाज पार्टी के बालकिशन चौधरी को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के लखन घनघोरिया को हाथ, बहुजन मुक्ति पार्टी के अरविन्द कुमार बिरहा को चारपाई, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के गजेन्द्र सोनकर ‘’गज्जू’’ को पतंग (काईट) तथा निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु मलिक को हीरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर उत्तर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या आठ है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के अभिलाष पाण्डेय को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विनय सक्सेना को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर अली को हाथी, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के देवेन्द्र शुक्ला को हीरा, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के बलराम श्रीवास्तव को गुब्बारा, सर्वधर्म पार्टी (मध्य प्रदेश) के बृजेश पाठक को पंचिंग मशीन, जनता दल (यूनाईटेड) के संजय जैन ‘’संजू मामा’’को तीरतथा निर्दलीय उम्मीदवार रजनीश नवेरिया ‘’पं.रजनीश नवेरिया’’ को बैटरी टार्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर केण्ट से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभिषेक चिंटू चौकसे को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अशोक ईश्वरदास रोहाणी को कमल, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार वर्मा को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी के इंजी.राजेश कुमार सिंह को हाथी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के एडवोकेट अनिल रैदास को केतली, समाजवादी पार्टी के देवेन्द्र यादव को साइकिल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के धर्मेन्द्र कुमार तिवारी (अधिवक्ता) को बॉंसुरी, अखंड चेतना दल के इंजि. राजीव कुमार गुप्ता को छड़ी तथा निर्दलीय उम्मीदवार अजय कुमार मिश्रा को रबर की मुहर, अरूण गायकवाड़ को कैल्कूलेटर, उमेश सिंह को कम्प्यूटर, नितेश कुमार पांडे को माइक, रामकुमार को फुटवॉल खिलाड़ी, रामदयाल मानव उर्फ (गौड़ कुम्हार मानव) को गुब्बारा एवं शशि स्टैला को बक्सा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पश्चिम से दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के तरूण भनोत को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के एड. दिनेश कुमार कुशवाहा को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के राकेश सिंह को कमल, सर्वधर्म पार्टी (मध्य प्रदेश) की गीता पाठक को पंचिंग मशीन, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के सचिन गुप्ता को गुब्बारा तथा निर्दलीय उम्मीदवार पीयूष वर्मा को टेलीविजन, ब्रम्हानंद बैरागी को लन्च बाक्स, रमेश धार्वे को कैंची, रामप्रकाश कुशवाहा को ऑटो-रिक्शा एवं विष्णु कुमार जारोलिया को टायर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पनागर से दस उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इनमें बहुजन समाज पार्टी की सुश्री आशा गोटिया को हाथी, आम आदमी पार्टी के पंकज पाठक को झाड़ू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश पटेल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार तिवारी (इंदू भैया) को कमल, बहुजन मुक्ति पार्टी की अनीता ओम प्रकाश केवट (बंटी) मूल निवासी को चारपाई, भारतीय चेतना शक्ति पार्टी के महेन्द्र यादव को बॉंसुरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार अहिरवार को बैटरी टार्च, गौरीशंकर तिवारी (रिटायर्ड फारेस्ट ऑफिसर) को सिलाई की मशीन, ब्रजेश (महाराज) को कलम की निब सात किरणों के साथ एवं रूचि सिसोदिया उर्फ रूचि महादेव को लूडो चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की एकता ठाकुर को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के इंजीनियर सुभाष सिंह मरकाम को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के संतोष वरकड़े को कमल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिवप्रसाद धूर्वे को बॉंसुरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार मोहन सोंधिया को हाथ गाड़ी एवं डॉ. संजीव वरकड़े को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तारीख को आज 13 अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिये गये। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन से दो अभ्यर्थी शिवम पलहा एवं एडवोकेट श्याम सुंदर यादव बब्बू भैया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व से एक अभ्यर्थी राम सिंह जाट, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर उत्तर से तीन अभ्यर्थी मो. शरीफ खान, कमलेश अग्रवाल एवं प्रदीप विश्वकर्मा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर केण्ट से एक अभ्यर्थी राजेश श्रीवास्तव‘’सोनू’’, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पश्चिम से तीन अभ्यर्थी कमलेश खत्री, सुजीत कुमार पटैल (शैलू) एवं रानू देवेन्द्र चौधरी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पनागर से एक अभ्यर्थी सुश्री कौशल्या गोंटिया तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से दो अभ्यर्थी जमुना बाई मरावी एवं सुश्री कौशल्या गोंटिया शामिल हैं।