बालाघाट में सीएम चौहान की घोषणा: तुलसीराम, लालबर्रा, भरवेली को बनाया जाएगा नगर परिषद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालाघाट में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और जनसंख्या की उपलब्धता के अनुसार तुलसीराम, लालबर्रा, भरवेली को नगर परिषद बनाया जाएगा। लालबर्रा में नया बस स्टैंड भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेंगे ढेंनी का नाम बदलकर तुलसीधाम और गोहर गोंदी का नाम आनंदपुर किया जाएगा। हम जो कहते हैं उस वादे को पूरा करते हैं। बालाघाट में मेडिकल कॉलेज बनाने का जो वादा किया था आज भूमिपूजन हो रहा है। जनता की सेवा और विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बालाघाट में 268 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने धार, मुरैना, भिण्ड और मंडला के मेडिकल कॉलेजों का भी वर्चुअली भूमिपूजन किया। बालाघाट में लॉ कालेज का भी भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरी शंकर बिसेन, आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर (नानो) कांवरे, मध्यप्रदेश खनिज राज्य विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बालाघाट के साथ आज धार, मुरैना, भिंड में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन किया गया। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की लागत 268 करोड़ रुपये है। इसी के साथ 249 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से मंडला में बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भी भूमि-पूजन हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महिने में खरगौन, टीकमगढ़, बुधनी और सीधी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ था।