जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया की जेसीएम बैठक में कर्मचारी हित में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया में आयोजित की गई जेसीएम बैठक में सुरक्षा संस्थान के कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं निर्माणी महाप्रबंधक द्वारा यूनियन द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अहम निर्णय दिये गए।

  1. खमरिया स्टेट में बढ़ती हुई चोरी एवं आवारा पशुओं के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि स्पेशल स्क्वाड बनाकर स्टेट में गश्त को बढ़ाया जाएगा एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
  2. बारूद को एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग लाने ले जाने हेतु सेफ्टी से युक्त वाहन वाहन का उपयोग किया जायेगा।
  3. कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन करने के लिए निर्णय किया गया है।
  4. फायर ब्रिगेड के विषय पर निर्णय हुआ है कि आधा घंटा लंच जो उन्हें नहीं मिलता था, किंतु आधे घंटे उन्हें निर्माणी में ज्यादा रोका जाता था। इस संबंध में निर्णय हुआ है कि फायर ब्रिगेड का कर्मचारी स्पाट लंच करेगा एवं 8 घंटे के बाद अगर वह अतिरिक्त रूकता है तो उसको ओवरटाइम दिया जाएगा।
  5. खमरिया में जीवन सुरक्षा निधि जिससे कर्मचारियों को अत्यधिक लाभ होता है, उस का पुनर्गठन किया जाएगा।
  6. अकाउंट अनुभाग को निर्देश दिया गया है कि जब तक कोविड-19 से संबंधित मेडिकल रीइंबर्समेंट नहीं हो जाता है, उनकी किसी प्रकार की भी कोई कटौती न की जाए।
  7. सिविलियन मोटर ड्राइवर को मिलने वाला ट्रांन्जिक स्टे अलाउंस को बोर्ड को रेफर कर दिया गया है एवं महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि उसे संज्ञान में लेकर वह खुद इस पर चर्चा करेंगे।
  8. खमरिया में स्थित एच टाइप क्वार्टर में जाली का टेंडर हो चुका है और यह कार्य आगामी 2 से 3 माह में पूरा किया जाएगा।
  9. स्टेट में खाली पड़ी जगह को पार्क में तब्दील किया जाएगा।
  10. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए प्रशासन द्वारा आरआईएफडी कार्ड बनाकर उन्हें वितरित किए जाएंगे, जिससे उन्हें निर्माणी में किसी भी कार्य हेतु आने पर कोई असुविधा ना हो।
  11. एनपीएस के कर्मचारियों के लिए यह सुनिश्चित किया गया है स्थापना एवं श्रमिक अनुभाग में अलग से स्टाफ पदस्थ किया जाएगा, जिससे एनपीएस के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों को कोई असुविधा ना हो।
  12. इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग धारी इलेक्ट्रीशियन हेतु इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर की परीक्षा में छूट से संबंधित सभी दस्तावेज ओएफ बोर्ड भेज दिए गए हैं।
  13. लॉकडाउन के समय निर्माणी में ठेका श्रमिकों को जो वेतन नहीं मिला था, उसका भुगतान करने के लिए अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है। जिससे सभी ठेका श्रमिक उस दौरान जिन्हें वेतन नहीं मिला था, उनका भुगतान किया जाएगा।

बैठक में कर्मचारियों की ओर से जेसीएम सदस्य अरुण दुबे, आनंद शर्मा, जीजो जैकब, शरद अलवाल, राकेश रंजन, अरुण मिश्रा, प्रेम लाल सेन उपस्थित थे एवं स्टाफ की ओर से अपर महाप्रबंधक एमसी गुप्ता, बीबी सिंह, शैलेश अग्रवाल एवं एनडी तिवारी उपस्थित रहे।