ओएफके कैंटीन में कर्मचारियों को बैठाकर खाना ना खिलाने कमेटी के सदस्यों ने किया रोष व्यक्त

जबलपुर में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन खमरिया की औद्योगिक कैंटीन के सचिव गुरप्रीत सिंह डंग ने बताया निर्माणी की औद्योगिक कैंटीन में खाने के लिए पार्सल की सुविधा संचालित की जा रही है, जिसमें पार्सल के पैकेट कई जगह पर फेंक दिए जाते हैं जिससे निर्माणी में गंदगी फैल रही है।

साथ ही पार्सल में कर्मचारियों द्वारा खाना कम होने तथा गुणवत्ता सही ना होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। कुछ अनुभागों से यह भी शिकायत प्राप्त हुई है की अनुभागों में समय पर न तो चाय पहुंचती है और न ही नाश्ता. जिससे कर्मचारी नाराजगी व्यक्त कर रहे है इसलिए केंटीन कमेटी ओर कार्यसमिति के सदस्यों ने केंटीन में खाना बैठाकर खिलाने की मांग करते हुए प्रशासन को पत्र लिखा है।

कार्यसमिति सदस्य अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, जीजो सी जैकब, राहुल चौबे, जीवन सिंह ओर, यूनियन के अनुज मिश्रा, आजब सिंह बात्रा, रामबाबू, शिवम शुक्ला, हेमंत कुमार, प्रकाश रावत, राहुल पटेल, सुनील खत्री ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए तुरंत निराकरण की मांग प्रशासन से की है।