ओएफके में तीव्र हुआ निजीकरण के खिलाफ आंदोलन, सड़क पर उतरे कर्मचारी

जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में सुरक्षा संस्थानों के तीनों महासंघ एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ, बीपीएमएस से संबद्ध ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) कामगार यूनियन ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

विदित है कि 12 जून को सीएलसी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस दौरान फेडरेशन के वरिष्ठ लीडर्स ने निर्णय लिया कि 15 जून से 21 जून तक पूरा सप्ताह निजीकरण के खिलाफ विरोध के रूप में मनाया जाएगा। इसी तारतम्य काला बैच, पर्चा वितरण, धरना प्रदर्शन का भी कार्यक्रम आगामी तिथियों में किया जाएगा।

यूनियन के अरुण दुबे, रामप्रवेश, राकेश शर्मा, राजेंद्र चडारिया, आनंद शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अरनव दासगुप्ता, रूपेश पाठक, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, प्रेम लाल सेन, जीजो जैकब, राहुल चौबे, गौतम शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनिल गुप्ता ने आंदोलन को तेज करने के लिए कर्मचारियों से अपील की है।