ओएफके जबलपुर के कर्मचारी पदोन्नति से वंचित, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने लिखा जीएम को पत्र

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया देश की समस्त आयुध निर्माणीयों में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली निर्माणी है। पिछले कई वर्षों से 1500 से 1800 करोड़ तक का उत्पादन लक्ष्य निर्माणी द्वारा प्राप्त किया गया एवं यह संभव भी इसलिए हुआ कि निर्माणी में पदस्थ विभिन्न ट्रेड के कर्मचारी पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं, किंतु सभी ट्रेड में सिर्फ डीबीडब्ल्यू ट्रेड ही ऐसा है जिसमें पात्र कर्मचारी को सालों अपनी पदोन्नति का इंतजार करना पड़ता है।

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के महामंत्री आनंद शर्मा ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जिन ट्रेडों में कर्मचारी नहीं है एवं पद खाली पड़े हुए हैं, उन पदों को डीबीडब्ल्यू ट्रेड में मर्ज करते हुए डीबीडब्ल्यू की पदोन्नति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था महाप्रबंधक द्वारा बनाई जा सकती है, जिससे निर्माणी एवं कर्मचारी दोनों को फायदा होगा।

यूनियन के अरुण दुबे, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, जीजो सी जैकब, धर्मेंद्र रजक, रमेश यादव, मुकेश पांडे, दुर्गेश सोनी, अमित मिश्रा, मुकेश विनोदिया आदि ने कहा कि पदोन्नति होने से केमिकल कार्यवेक्षक भी बनेंगे, जिससे भवनों में कार्यवेक्षको की कमी को पूरा किया जा सकेगा।