Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyभारतीय कंपनी का कमाल- 5,000 रुपये में लॉन्च होगा 50MP कैमरा और...

भारतीय कंपनी का कमाल- 5,000 रुपये में लॉन्च होगा 50MP कैमरा और एआई फीचर्स वाला स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी NxtQuantum Shift Technologies 8 जुलाई को देश में अपने पहले दो स्मार्टफोन्स AI+ Nova 5G और AI+ Pulse 4G, लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी, इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होगी।

कंपनी का दावा है कि ये मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन्स कम दाम में 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एकदम नया Android अनुभव देंगे। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार AI+ Nova 5G मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें , 50MP डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा है।

वहीं दूसरा स्मार्टफोन AI+ Pulse 4G होगा, इसमें भी डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी, लेकिन ये बजट स्मार्टफोन होगा। दोनों AI+ स्मार्टफोन्स NxtQuantum Android 15 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के अनुसार Ai+ स्मार्टफोन्स यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और भारत में ही संग्रहित किया जाएगा, क्योंकि डेटा को MEITY (Ministry of Electronics and Information Technology) द्वारा अनुमोदित सर्वरों के माध्यम से प्रोसेस किया जाएगा। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी NxtQuantum का कहना है कि Ai+ Smartphone के सॉफ्टवेयर को भारतीय इंजीनियरों द्वारा खासतौर पर डिजाइन किया गया है और इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Related Articles

Latest News