वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60e भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें AI कैप्शन, AI इरेज 3.0, AI स्मार्ट कॉल एसिस्टेंट और जेमिनी जैसे AI फीचर्स का एक सेट पेश किया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 एवं IP69 रेटिंग से लैस है।
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। V60e एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, IR ब्लास्टर और टाइप सी 3.0 पोर्ट गए हैं। वहीं इसकी लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.749 सेमी और वजन 190 ग्राम है।
वीवो V60e की बैटरी
Vivo V60e में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
वीवो V60e का कैमरा
Vivo V60e के बैक पैनल में f/1.88 अपर्चर,OIS सपोर्ट और 30x जूम के साथ 200 मेगापिक्सल का मैं मेन कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का आई ऑटो फोकस ग्रुप फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भारत का पहला ऐसा फोन है जो AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट, AI फोर सीजन पोर्ट्रेट और इमेज एक्सपैंडर फीचर्स से लैस है।
वीवो V60e का डिस्प्ले
Vivo V60e में 6.77 इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है।
वीवो V60e प्राइस और ऑफ
वीवो V60e के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री के लिए वीवो की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर से की जाएगी। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी 1 साल की फ्री एक्सटेंड वारंटी प्रदान कर रही है।












