Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyOnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा वाले OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत में OnePlus ने बड़ी कटौती की है 20,999 रुपये में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE4 Lite 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,887 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसी तरह 23,999 रुपये में लॉन्च हुए 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह छूट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिल रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। जिससे ये स्मार्टफोन सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के बैक पैनल में 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा और इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और Adreno GPU दिया गया है। इसमें OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, साथ ही दो Android अपडेट और तीन साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे।

Related Articles

Latest News