Vivo ने अपना नया बजट रेंज 5G स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन को प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। साथ ही इसमें SGS 5 स्टार एंटी फॉल प्रोटेक्शन के साथ-साथ MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिलता है।
Vivo T4 Lite 5G Price
Vivo T4 Lite 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के जरिए 2 जुलाई से की जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा है।
Vivo T4 Lite 5G Battery
Vivo T4 Lite 5G में 15W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo T4 Lite 5G Camera
Vivo T4 Lite 5G के बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo T4 Lite 5G Specifications
Vivo T4 Lite 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.74 इंच का HD+ 20:9 LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर के साथ आर्म माली-G57 MC2 GPU के साथ 4GB/6GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB/256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo T4 Lite 5G Features
Vivo T4 Lite 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की लंबाई 167.3 मिमी, चौड़ाई 76.95 मिमी, मोटाई 8.19 मिमी और वजन 202 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।