Sunday, March 16, 2025
Homeएमपीएमपी ट्रांसको के 4 मेंटेनेंस कार्मिक लाइनमैन दिवस पर दिल्ली में होंगे...

एमपी ट्रांसको के 4 मेंटेनेंस कार्मिक लाइनमैन दिवस पर दिल्ली में होंगे सम्मानित

प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश की 44 हजार सर्किट किमी से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों एवं 416 अति उच्च्दाब सब-स्टेशनों से भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले पावर सेक्टर की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 4 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाया गया।

इसके तहत जबलपुर सहित एमपी ट्रांसको के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया जायेगा एवं ट्रांसमिशन लाइन एवं सब-स्टेशनों में जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य के साथ मेंटेनेंस कार्य करने हेतु सुरक्षा शपथ दिलायी जायेगी। 

मुख्यालय जबलपुर में ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी की उपस्थिति में लाइनमैनों को सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर विभिन्न ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया जायेगा।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 4 मेंटेनेंस कार्मिक भारत पर्यावस केन्द्र दिल्ली में आयोजित लाइनमैन दिवस 2025 में कंपनी का प्रतिनिधत्व करेंगे, इसमें राष्ट्रीय स्तर पर पावर सेक्टर के अग्रिम पंक्ति के मेंटेनेंस कार्मिकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।

एमपी ट्रांसको के भोपाल से सहायक अभियंता अंकित मेहरोलिया एवं जबलपुर से मेंटेनेंस कर्मी कमलेश कुमार रंजन, इटारसी से दीपक कोरी एवं माहिदपुर से मानसिंह शामिल है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu