Sunday, March 23, 2025
Homeएमपीएमपी जेनको क्रि‍केट लीग: चार्जर्स ने दूसरा मैच जीतकर दिखाई ट्राफी पर...

एमपी जेनको क्रि‍केट लीग: चार्जर्स ने दूसरा मैच जीतकर दिखाई ट्राफी पर प्रबल दावेदारी

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वावधान में आयोजित जेनको क्रि‍केट लीग के तीसरे  दिन आज रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में खेले गए मैचों रॉयल्स इलेवन ने ग्लेडीएटर्स को 23 रन से और चार्जर्स ने वॉरियर्स को 5 विकेट से पराजित किया। चार्जर्स व वॉरियर्स का मैच लीग का सबसे रोचक मैच रहा। चार्जर्स ने वॉरियर्स के 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच जीता। मैच के प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता आशुतोष सहस्त्रबुद्धे व हर्ष गुप्ता से टीमों का परिचय करवाया गया।

विकेट बचाने के फेर में ग्लेडीएटर्स हारी-आज खेले गए पहले मैच में रॉयल्स इलेवन ने ग्लेडीएटर्स को में 23 रन से पराजित किया। यह लीग में ग्लेडीएटर्स की दूसरी पराजय थी। रॉयल्स इलेवन के कप्तान सुहेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल्स इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। रॉयल्स इलेवन की ओर से कप्तान सुहेल व विक्रम बनाफर ने ठोस शुरुआत करते हुए क्रमश: 15 व 17 रन बनाए। इसके बाद सुभांशू मीना ने 28 गेंद में शानदार 42 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे। ग्लेडीएटर्स की ओर से तपन शर्मा सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुनील पटेल ने दो विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी ग्लेडीएटर्स के सामने प्रति ओवर 8 रन बनाने का लक्ष्य था लेकिन विकेट बचाने के फेर में पूरी टीम धीमी बल्लेबाजी करने के फेर में मैच ही गंवा बैठी। ग्लेडीएटर्स के कप्तान केशव धुर्वे ने धैर्यपूर्वक 11 रन बनाए। टीम के सुनील पटेल 16 व ब्रिजेश सिंह के 13 रन के अलावा अन्य बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए। रॉयल्स की ओर से छह गेंदबाजों ने सधी हुई गेंद फेंकी। सुभांशू मीना ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और उन्होंने ग्लेडीएटर्स के दो विकेट चटकाए। इस प्रकार ग्लेडीएटर्स निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना पायी और उनके हाथ से मैच निकल गया। रॉयल्स के सुभांशू मीना प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर संदीप बर्मन व तरुण विजयकर थे।

चार्जर्स ने सिद्ध की श्रेष्ठता-दूसरे मैच में चार्जर्स ने वॉरियर्स को रोचक मुकाबले में 5 विकेट से पराजित कर दिया। इस मैच में प्रतियोगिता का सबसे बड़ा स्कोर भी बना। वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वॉरियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाए। वॉरियर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज कुशल जैन ने 193.75 स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए जिसमें तीन छक्के व दो चौके शामिल रहे। वॉरियर्स की ओर से के. विनय राव 17, नितीन नागवंशी 12, सत्येन्द्र सिंह 15 व कमलेश केवट 17 रन अन्य सफल बल्लेबाज रहे। अतिरिक्त रनों का योगदान 12 रहा। चार्जर्स की ओर से कप्तान विनीत त्रि‍पाठी ने दो व रूपेश शाह व प्रशांत कवाडकर ने एक-एक विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी चार्जर्स ने 118 रन के लक्ष्य को अपने बल्लेबाजों की मदद से 11.2 ओवर में हासिल किया। उसके बल्लेबाज प्रशांत कवाडकर ने 29 रन की ठोस आधारश‍िला रखी। इसके बाद कमल ने 16 और कप्तान विनीत त्रिपाठी ने 17 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 47 रन बनाए। प्रतीक शर्मा ने एक ओर से पारी को संभाले रखा। मैच के आख‍िरी गेंद पर छक्का लगाकर चार्जर्स ने यह मैच जीतकर संकेत दे दिया कि वह प्रतियोगिता की ट्राफी जीतने की प्रबल दावेदार है। चार्जर्स के विनीत त्रि‍पाठी लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर सुबोध धांडे व संजय झरबड़े रहे। 

8 फरवरी को रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में सुबह 9:30 बजे से हिटर्स व वॉरियर्स और 11:30 बजे लीजेन्ड्स व रॉयल्स इलेवन के मध्य मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

बिजली कंपनी के लाखों के ट्रांसफॉर्मर बेच खाए अधिकारी, दो अभियंताओं से छिना चालू प्रभार

Related Articles

Latest News