Monday, November 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशएमपी शिक्षा विभाग की क्लर्क 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

एमपी शिक्षा विभाग की क्लर्क 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की एक महिला क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला बरखेड़ा में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संकुल केंद्र में वरिष्ठ लिपिक के तौर पर पदस्थ है। उस पर एक प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका ने पेंशन संबंधी कागजी कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां में सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने गत 14 फरवरी को एक शिकायती आवेदन दिया था। उसमें उन्होंने बताया कि वह इसी साल अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाली हैं और उन्होंने अपनी पेंशन से संबंधित समस्त दस्तावेज विगत जनवरी में संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा की लेखा शाखा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक रानी शर्मा के पास जमा कर दिए थे।

उपरोक्त कार्य को करने के ऐवज में रानी शर्मा द्वारा उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। बाद में उनके बीच 25 हजार रुपये पर सहमति बनी और 15 हजार रुपये पहले देने एवं बाकी रुपये काम होने के बाद देना तय हुआ। शिकायत की तस्दीक करने के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शुक्रवार को फरियादी महिला ने जैसे संकुल केंद्र पहुंचकर आरोपित महिला क्लर्क को 10 हजार रुपयों से भरा लिफाफा दिया, लोकायुक्त की टीम ने उसई समय दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित महिला क्लर्क से पूछताछ शुरू कर दी है। लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला की अगुआई में हुई इस कार्रवाई में निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध की टीम शामिल रही।

Related Articles

Latest News