Monday, April 21, 2025
Homeएमपीदीपावली पर भोपाल के भानपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने...

दीपावली पर भोपाल के भानपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने दी सौगात

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के भानपुर क्षेत्र में नव निर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को 132 केवी अयोध्या सब-स्टेशन से सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर भानपुर सहित शंकर नगर एवं शुभ रियलिटी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दीपावली पर सौगात दी है।

नव निर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को ऊर्जीकृत होने से भानपुर फीडर दोगुनी क्षमता से काम करेगा और शुभ रियलिटी, शंकर नगर क्षेत्र के लगभग 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध एवं गुणवतापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी ।

गौरतलब है कि इस नवनिर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को 132 केवी चंबल सब स्टेशन से निकलने वाले 33 केवी आईसी 2 फीडर से भी जोड़ा गया है। इन फीडरों से भोपाल शहर के शुभ रियलिटी, शंकर नगर और चांदबड़ सबस्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उपभोक्ता सुविधाएं प्रदान करना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है और अंतिम छोर के विद्युत उपभोक्ता तक पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले इसी दिशा में कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Latest News