Friday, April 25, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी ने जारी किए कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के चतुर्थ समयमान...

बिजली कंपनी ने जारी किए कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आज कंपनी के चार कार्यरत व सेवानिवृत्त सहायक अभ‍ियंताओं के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए।

जिन अभ‍ियंताओं के आदेश जारी किए गए वे हैं- प्रमोद कुमार गंगेले (सेवानिवृत्त), दिनेश कुमार खरे (सेवानिवृत्त), नितिन खत्री व आलोक दास (दोनों कार्यरत)।

इसी तरह पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के 13 वरिष्ठ व कनिष्ठ शीघ्रलेखक के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए।

जिन वरिष्ठ व कनिष्ठ शीघ्रलेखक के आदेश जारी किए गए वे हैं- जयराम पटेल, शंभू नाथ सिंह, नीरज दुबे, अंजू शर्मा, उषा जी. नायर, सुमित्रा पांडे, सुनीता एम. नायडू, ज्योति बाला जैन, शारदा खरे, प्रभा दिवाकर, गिरीश कुमार शर्मा, मिलिंद करकरे व वामनराव देशमुख।

Related Articles

Latest News