Sunday, April 27, 2025

जबलपुर का धान उपार्जन घोटाला: राजस्‍व अधिकारी एवं तहसीलदार को चार्ज शीट, दो पटवारी निलंबित

जबलपुर जिले में समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन के लिये कराये गये पंजीयनों के सत्‍यापन में अनियमित्‍ता बरतने के मामले में कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देश पर सिहोरा के तत्‍कालीन अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी धीरेन्‍द्र सिंह एवं प्रभारी तहसीलदार मंझौली आदित्‍य जंघेला को आरोप पत्र जारी किये गये हैं।

पंजीयन के सत्‍यापन में अनियमितता के मामले में दो पटवारियों को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारियों में मंझौली तहसील के हल्‍का नम्‍बर एक, सात और दस का पटवारी राहुल पटेल एवं इसी तहसील के हल्‍का नम्‍बर 13 का पटवारी अभिषेक कुमार विश्‍वकर्मा शामिल हैं। पंजीयन के सत्‍यापन में अनियमित्‍ता बरतने के मामले में विभागीय जांच भी संस्थित की गई है।

अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौंड के मुताबिक पंजीयनों के सत्‍यापन के अनियमितता के मामले में आरोप पत्र जारी करने के पहले तत्‍कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व धीरेन्‍द्र सिंह एवं मंझौली के प्रभारी तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये थे। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर दोनों को विभागीय जांच से संस्थित कर आरोप पत्र जारी कर दिये गये हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जायेगी।

अपर कलेक्‍टर श्री गौंड ने बताया कि निलंबित पटवारियों के विरूद्ध भी विभागीय जांच संस्थित की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि सिहोरा अनुविभाग की मंझौली तहसील में बिना आवेदन एवं जरूरी दस्‍तावेजों के कई पंजीयन सिकमीनामा के आधार पर कर दिये गये थे। जिनके सत्‍यापन में राजस्‍व अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu