Saturday, March 22, 2025
Homeएमपीबिजली उपभोक्ता की हर शिकायत पर एमडी की पैनी नजर, हो रही...

बिजली उपभोक्ता की हर शिकायत पर एमडी की पैनी नजर, हो रही दैनिक समीक्षा

उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति व अन्य शिकायतों के समय पर निराकरण एवं मानिटरिंग के लिए प्रभावी कार्य कर उपभोक्ताओं की हर संभव मदद कर रही है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में वाट्सएप, सोशल मीडिय़ा, ऊर्जस एप, कॉल सेंटर 1912, जोन वितरण केंद्रों के लोकल कॉल सेंटर इत्यादि माध्यमों से उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान हो रहा है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार उपभोक्ता सुविधाओं, शिकायत निवारण प्रकिया की दैनिक समीक्षा की जाती है।

प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि आपूर्ति संबंधी शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में किया जा रहा है। वाट्सएप, सोशल मीडिया, ऊर्जस एप, कॉल सेंटर 1912 के साथ ही जोन, वितरण केंद्रों के नंबर पर या इन स्थानों पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने वालें प्रकरणों में भी तुरंत संज्ञान लिया जा रहा हैं। आपूर्ति संबंधी शिकायतों का समय पर समाधान कर प्रत्येक शिकायत कर्ता को निराकरण की पुष्टि के लिए फोन भी लगाया जाता है, ताकि संतुष्टि का स्तर अधिकतम बना रहे।

प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि कॉल सेंटर के अलावा पिछले चौबीस घंटों में वाट्स एप के माध्यम से 3, ऊर्जस एप से 267, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स के माध्यम से 7 उपभोक्ताओं की आपूर्ति संबंधी शिकायतों के समाधान किया गय़ा हैं। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं को फोन कर बिजली सेवाओं संबंधी फीडबैक भी लिया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें

बिजली कंपनी के नाम से उपभोक्ता को आधी रात को पहुंचा फर्जी ई-मेल… फिर हुआ ये

Related Articles

Latest News