Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशफिर बढ़ी ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि,...

फिर बढ़ी ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि, अब किसान 13 जून तक करा सकेंगे पंजीयन

जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश शासन ने सपोर्ट प्राइज स्कीम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि को एक बार और बढ़ा दिया है। ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसान अब 13 जून अपना पंजीयन करा सकेंगे।

जबलपुर जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई थी। बाद में इस अवधि को बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था।

अब एक बार फिर राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 13 जून तक बढ़ा दी है।

Related Articles

Latest News