आज से माँ दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा के नौ मुख्य रूपों की आराधना की जाती है। जिन्हें नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की आराधना-उपासना की जाती है। माँ शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं इसलिए इन्हें पार्वती एवं हेमवती के नाम से भी जाना जाता है। माँ शैलपुत्री का वाहन वृषभ है, इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल एवं बाएं हाथ में कमल पुष्प है। भक्त माँ शैलपुत्री की आराधना कर मन वांछित फल प्राप्त करते हैं। माँ शैलपुत्री कि आराधना से मूलाधार चक्र जागृत होता है, यहीं से योग साधना का आरम्भ भी माना जाता है।