Tuesday, March 11, 2025
Homeसिनेमाअसम व भूटान के कई हिस्सों में 4.6 तीव्रता का भूकंप

असम व भूटान के कई हिस्सों में 4.6 तीव्रता का भूकंप

गुवाहाटी (हि.स.)। रविवार सुबह 7:47 बजे असम और पड़ोसी देश भूटान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी 4.6 तीव्रता मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के उदालगुरी के पास जमीन के 15 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के निर्देशांक 26.73° उत्तरी अक्षांश और 92.31° पूर्वी देशांतर थे।

भूकंप के झटके ढेकियाजुली, तवांग, बरपेटा, ग्वालपाड़ा, उत्तर लखीमपुर, इटानगर, जोरहाट, तेजपुर, गोलाघाट, गुवाहाटी, नगांव और डिमापुर सहित कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। इसमें किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की सूचना नहीं है

Related Articles

Latest News