थमी 11 दिन से जारी लड़ाई: इजराइल और हमास संघर्ष विराम के लिये हुये सहमत

इजराइल और हमास बीच 11 दिनों से जारी लड़ाई के बाद दोनों पक्ष संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा संघर्षविराम को मंजूरी दे दी है।

संघर्ष विराम की घोषणा पर नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके सुरक्षा मंत्रिमंडल ने इजरायल के सैन्य प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की सिफारिशों के बाद मिश्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया कि ऑपरेशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी मिलीं जो बहुत अभूतपूर्व हैं। वहीं राजनीतिक नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जमीनी हकीकत ऑपरेशन का भविष्य तय करेगी।

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझे सूचित किया कि इजराइल आपसी, बिना शर्त युद्धविराम के लिए सहमत हो गया है। मिश्रवासियों ने अब हमें सूचित किया है कि हमास और गाजा के अन्य समूह भी सहमत हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन शत्रुताओं के परिणामस्वरूप बच्चों सहित कई नागरिकों की दुखद मौतें हुई हैं। मैं उन सभी परिवारों, इजरायल और फिलिस्तीनी के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेजता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के पूर्ण स्वस्थ होने की मेरी आशा है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मेरा मानना है कि फिलिस्तीनियों और इजरायलियों को समान रूप से सुरक्षा और सुरक्षा में रहने और स्वतंत्रता, समृद्धि और लोकतंत्र के समान उपायों का आनंद लेने का अधिकार है। मेरा प्रशासन उस दिशा में अपनी शांत और अथक कूटनीति जारी रखेगा।